📅 Published on: June 13, 2023
जाकिर खान
बांसी सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद बांसी बोर्ड की पहली बैठक नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी की अध्यक्षता मे सोमवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आपसब मिलकर नगर का संगठित विकास करे।

नगर के विकास के लिए मैं सदैव आप के साथ हूँ। विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर का विकास प्रथम लक्ष्य है यह बोर्ड नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए एक टीम की तरह काम करे।उन्होने कहा कि नगर के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ नगर को मिलेगा। नगर पालिका अध्यक्ष मन आरा राईनी ने कहा कि वह नगर के विकास के लिए संकल्पित है और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए. हर संभव प्रयास करूंगी उन्होने सभी सभासदों से नगर के विकास में सहयोग करने की अपील किया।बैठक मे हाल ही मे माघ मेला संचालन के लिए बनाए गए ट्रस्ट को गलत बताते हुए सर्वसम्मति से निंदा किया गया।साथ ही सदस्यों ने इसे नगर पालिका बोर्ड मे अतिक्रमण बताया गया।इसके बाद नगर की सभी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया।नगर में प्रमुख स्थलों पर वाटर कूलर लगाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के सभी प्रमुख स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। नगर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सफाई उपकरण खरीदने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक मे ईओ विंध्याचल, लिपिक जमील अहमद अमरेन्द्र कुमार, सभासद बरकत अली राईनी, अरुण गुप्ता, बुधिराम प्रजापति, शमा आरा, अशफाक अहमद, अकबर अली, प्रतिमा वर्मा, खालिद खान, आशा यादव, मैना देवी, ध्झव चन्द्र, रवि अग्रहरी, सत्यनारायण, सरिता, श्याम बाबू, ज्योति चौधरी, मीना, अनगर के विकास के लिए संकल्पित है और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। करम अली, पप्पू मौर्या, शाकिर, परमात्मा, अनुराधा, गीता आदि उपस्थित रहे।