Skip to content
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा संस्थान सेवा के नेतृत्व में बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
इसी क्रम में ककरहवा में मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर, एएचटीयू सिद्धार्थनगर, एसएसबी 43वी वाहिनी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सोमवार को बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया |
इस दौरान ग्राम भुजौली, झंगटी एवं फसादीपुर में ग्रामीणों एवं बच्चों के साथ गोष्ठी कर जागरूक किया गया कि बच्चों को श्रम में मत ढकेलिये, बच्चों को उनका अधिकार दीजिये, जैसे शिक्षा, खेल, मनोरजंन का अधिकार, घूमने का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, पोषण का अधिकार, गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार दीजिये।
इन बच्चों से बाल्यकाल में ही मजदूरी मत करवाइए। वरना मजदूरी कराने वालों को जुर्माना अथवा सजा हो सकता है। इसी क्रम में बढ़नी के ग्राम मलगहिया, मिश्रौलिया, मड़नी तथा खुनुवा के महली, करहिया, तथा गुजरौलिया में भी संगोष्ठी कर लोगो को बाल श्रम न कराए जाने को लेकर जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम मे सीडब्लूसी के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, एसएसबी के सहायक कमाण्डेन्ट डांगे अंकुश सुभाष, एएचटीयू प्रभारी राम कृपाल शुक्ल, उप निरीक्षक जेपी राव, चौकी इंचार्ज ककरहवा तरुण कुमार शुक्ला, आरक्षी गंगेश सिंह, मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता, राम नरेश यादव, गोमा वीसी, अखिलेश कुमार, नीलू देवी, प्रियंका चौधरी, अनूपा, पप्पू वर्मा, विष्णु कुमार, बीपी गुप्ता, लवकुश मौर्या, संन्नु गुप्ता, अकालमती यादव, सुनीता पाण्डेय, ज्योति वर्मा, सहित एसएसबी एवं पुलिस के जवान व ग्रामीम शामिल रहे।
दो नाबालिक बच्चों का किया गया रेस्क्यू
सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा कस्बे से सोमवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एएचटीयू की टीम तथा मानव सेवा संस्थान सेवा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दो नाबालिक बच्चों का रेस्क्यू किया गया। बताते चलें कि ये दोनों नाबालिक बच्चे दुकान पर रह कर मजदूरी कर रहे थे। कि सोमवार ककरहवा पहुची एएचटीयू की टीम ने मानव सेवा संस्थान सेवा के सहयोग से दो नाबालिक मजदूरों को रेस्क्यू किया है।
error: Content is protected !!