मोहम्मद युनुस भारत वैभव पार्टी के अल्प संख्यक प्रकोष्ट के रास्ट्रीय अध्यक्ष बने
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
भारत वैभव पार्टी भारत की प्रांतीय राजनितिक पार्टी है पार्टी अपना विस्तार भारत के विभिन्न राज्यों में लगातार करती आ रही है साथ ही साथ वह अपना प्रत्याशी भी चुनाव में खड़ा कर रही है | पार्टी अपने राजनितिक जनाधार उत्तर प्रदेश में बढाने के लिए सिद्धार्थ नगर जनपद निवासी मोहम्मद युनुस खान को अभी हाल ही में अल्प संख्यक प्रकोष्ट का रास्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है |
बताते चलें की मो युनुस काफी सालों से राजनीति में सक्रिय है उन्होंने अपने दम पर कई राजनितिक पार्टियों को सिद्धार्थ नगर में खड़ा करने का काम किया है | उनके अपने समर्थक जिले के कोने कोने में हैं जो उन्हें मजबूती प्रदान करते हैं |
मो युनुस को भारत वैभव पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर संवाददता को मोबाइल पर दिए इंटरव्यू में कहा कि पार्टी गरीबों असहायों मजदूरों और प्रशिक्षित पेशेवरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है पार्टी की अपनी पहुँच आम लोगों में भारत के कई राज्यों में हैं पार्टी की उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में मजबूती के साथ राजनितिक भागीदारी करने के लिए तत्पर है यह मेरा गृह जनपद है पार्टी को सिद्धार्थ नगर के साथ साथ उन सभी प्रान्तों में मजबूती के लिए प्रयासरत रहूँगा लोगों के अद्धिकारों की लड़ाई लड़ता रहूँगा |
श्री युनुस को अल्पसख्यक प्रकोष्ट का रास्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये जाने को लेकर उनके समर्थकों और जानने वालों में ख़ुशी व्याप्त है अरशद खान , अब्दुल अज़ीज़ , जावेद , निसार , अशरफ , सलाम , राहुल , इज़हार शमशेर आदि ने बधाई दी है |