कठेला कोठी पर तीन दुकानों के छत के ऊपर लगे दर्ज़नो सोलर पैनल की चोरी
इसके पूर्व में कठेला चौराहे पर एक सिलाई की दूकान को रातों रात जलाने के मामले का खुलासा नहीं कर पाई स्थानीय पुलिस
एस खान
कठेला समय माता थाना अंतर्गत स्थित कठेला कोठी चौराहे के तीन दुकान के छत पर लगे सोलर पैनलों को अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात को चोरों ने चोरी कर लिया जिससे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है | सूचना के मुताबिक मंगलवार की रात को मकान के पीछे दीवार के सहारे छत पर चढ़ कर बड़ौदा यूपी ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक जितेंद्र कुमार निवासी मदरहवा, थाना कठेला समय माता का तीन सोलर पैनल, राम अवतार निवासी भोजवार थाना कठेला समय माता का छ: सोलर पैनल, और राकेश निवासी जिगना धाम थाना इटवा का दो सोलर पैनल अज्ञात चोरों ने बीते मंगलवार रात में खोल ले गए, उक्त तीनों पीड़ित कठेला चौराहे पर किराए के मकान में, ग्राहक सेवा केन्द्र, इलेक्ट्रानिक उपकरण के दुकान, व चाय की दुकान खोल रखे हैं, रोज़ाना की भांति सुबह अपने अपने गांव से आते दुकान खोलते शाम को दुकान बंद करके अपने घर निकल जाते हैं इन चौराहों पर पुलिस की गश्त भी होती रहती है |
उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना पर देकर उक्त तीनों दुकानदारों ने कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से बात करने पर बताया गया की घटना की सूचना मिल चुकी है चोर जल्दी ही गिरफ्त में होंगे |