ग्राम पंचायत सीतारामपुर टोला बढ़ेपुरवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की दयनीय स्थित पर ग्रामीण नाराज़
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
विकास खंड शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतारामपुर के टोला बढ़े पुरवा को जोड़ने वाली मुख्या मार्ग की हालत ख़राब है क्षेत्रीय ग्रामीण नौजवान अपने गाँव की सड़क बनवाने के लिए के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं इस सड़क की लम्बाई महज कुछ किलोमीटर ही है |
यह सड़क पी डब्लू डी विभाग के अंतर्गत आता है | इस सड़क को पी डब्लू डी विभाग के कई अधिकारी ने दो साल में दो बार इस सड़क को नापा है लेकिन इस सड़क को अभी तक बनाया नहीं गया है | क्षेत्रीय ग्रामीण नौजवानों ने IGRS , मुखमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर इस सड़क के बारे मैं कई बार शिकायत कर चुके है बावजूद अभी तक इस सड़क को विभागीय आँखें देखने से मजबूर हैं दो सालों बाद भी यह सड़क वैसे ही जर्जर स्तिथि में पड़ा हुआ है और सड़क खराब होने की वजह से गांव के लोगो को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह मामला शोहरतगढ ब्लॉक ग्राम पंचायत सीतारामपुर टोला बढ़ेपुरवा पोस्ट रमवापुर शोहरातगढ विधान सभा 302 है।
क्षेत्रीय ग्रामीण नौजवानों इलियास अहमद , सुरेंद्र कुमार ,अब्दुरशीद ,मो नईम , अखलाक अहमद , अब्दुल हाफिज , मो सलीम , अल्तमस , खान , वजाहत खान, अमीरुल्ला खान आदि ने मांग की है उनके गाँव को जोड़ने वाली बर्बाद सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाये |