सिद्धार्थ नगर : जिला जेल में कैदियों की व्यवस्था व सुविधा का वर्चुअल निरीक्षण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार शर्मा के आदेश के क्रम में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रमणि द्वारा मंगलवार को जिला कारागार सिद्घार्थनगर का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में (592 विचाराधीन बंदी, 207 सिद्घदोष बंदी) कुल 799 पुरूष बंदी तथा (37 विचाराधीन महिला बंदी, 16 सिद्घदोष महिला बंदी) कुल 53 महिला बंदीनिरूद्घ है।
सचिव द्वारा बन्दियों से खान-पान, चिकित्सा एवं उनके मुकदमों में पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ताओ के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी।
उक्त वर्चुअल निरीक्षण के दौरान जिला कारागार से प्रदीप कुमार सिंह डिप्टी जेलर गौरव श्रीवास्तव कनिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, व जेल पी०एल०वी० एवं बन्दीगण उपस्थित रहे।