एस एस बी व बन चौकी सड्डा बाज़ार की टीम ने शीशम की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा औऱ वन चौकी सड्डा बाजार रेंज नौगढ़ के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 549 (44) के पास भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से भारत से भारत शीशम की लकड़ी 10 बोटा , जलाने वाली लकड़ी-02 कुंटल, की तस्करी करते हुये एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहबत अली पुत्र अजामत अली निवासी परसा बेलहरी थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को वन चौकी सड्डा बाजार वन रेंज नॉगढ़, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
जब्ती के दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की पेट्रोलिंग पार्टी में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सुशील पठानिया, प्रशांत साहनी, आरक्षी विनय कुमार सिंह और वन चौकी सड्डा बाजार के फारेस्ट गार्ड विजय प्रकाश पांडेय, यार मोहम्मद शामिल रहे ।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l