सिद्धार्थ नगर – सी डी ओ ने बाढ़ से बचाव निर्माण कार्यों व कटान स्थलों का किया निरिक्षण

अभिषेक शुक्ला 

आज दिनांक 17.06.2023 को जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सिंचाई निर्माण खण्ड, सिद्धार्थनगर द्वारा बूढ़ी राप्ती के मदरहवा असोगवा बांध पर स्थित ग्राम नवेल पर, असोगवा नगवा बांध पर स्थित ग्राम सतवाढ़ी, ग्राम भागौतापुर एवम नरकटहा सोनखर बांध पर कटान स्थल पर कराये जा रहे बाढ़ निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय घनश्याम पाण्डेय, सहायक अभियन्ता, सिंचाई निर्माण खण्ड, पंकज प्रभात, अवर अभियंता, सेराज, अवर अभियंता, उपस्थित रहे। बूढ़ी राप्ती नदी के ग्राम नबेल के किमी 7.400 पर स्पर न.1 का पुनर्स्थापना कार्य, बूढ़ी राप्ती नदी के अशोगवा नगवा बांध पर के किमी0 10.600 से 10.700 ग्राम भागौतापुर पर हुए कटान को बंद करने एवम अवशेष भाग में पुर्ननिर्माण कार्य, राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित नरकटहा शहर सुरक्षा बांध पर पक्की सड़क एवं राक को फिल्टर का निर्माण कार्य एवम सोनखर नरकटहा बांध पर सुदृढ़ीकरण, मिट्टी कार्य कार्य कराया जा रहा है l

नरकटहा के पास ग्रामवासियों द्वारा बोल्डर पिचिंग कार्य कराने के मांग किया गया l अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि निर्धारित अवधि में अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post