औदहीकला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने किया शुभारम्भ
मनिकौरा ने रेड़वरिया को और दुधवनिया ने परसा को 117 रन से पराजित कर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई।
एस खान
तुलसियापुर / बढ़नी
तुल्सियापुर से सटे ग्राम औदही में क्रिकेट का मैच अपने शबाब पर है शानदार मैच के आयोजन जा मजा इस ठंढ के मौसम में जनता उठा रही है वही क्रिकेट टीमें लगातार मंजिल पर पहूंचकर धडाम हो जा रही है क्रिकेट लक बाई चान्स इसलिए भी कि रेंद्वारिया और परसा की टीम का पर्दर्शन जनता को लुभाता जरूर है लेकिन दोनों सेमी फाइनल एक ही प्रतिद्वदी से हारना भी लोगों में एक उत्साह और ऊर्जा भरना भी है |
बढ़नी ब्लॉक के औदही कलां में एसीसी के सौजन्य से आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मनिकौरा व परसा के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैचौं में मनिकौरा ने रेड़वरिया को और दुधवनिया ने परसा को 117 रन से पराजित कर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई। पहला सेमीफाइनल मैच मनिकौरा व रेड़वरिया के बीच खेला गया।रोमांचक मुकाबले में मनिकौरा ने रेड़वरिया को तीन रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिकौरा ने सात विकेट के नुक़सान पर 100 रन बनाया।ज़बाब में रेड़वरिया ने निर्धारित 10-10 ओवरों के मैच मैच 10 ओवर की समाप्ति पर सात विकेट के नुक़सान पर 97 रन ही बना पाई।मनिकौरा की तरफ से 58 रन व चार विकेट लेने वाले सोनू यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच दुधवनिया व परसा के बीच खेला गया। जिसमें दुधवनिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 160 रन बनाया।ज़बाब में परसा की टीम ने दसवें ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 43 रन ही बना पाई।दुधवनिया के जीशान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसके पहले पांचवें दिन दिन के मुख्यातिथि वरिष्ठ चिकित्सक व कांग्रेस नेता सरफराज अंसारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन खिलाडि़यों का उत्साह बढाता है। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को चाहिए कि टीम भावना के साथ खेलें व अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रदेश व जिले का नाम देश में रौशन करें।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सलाउद्दीन , मो.हारुन , महेंद्र गुप्ता , नूर आलम , रामू , शहंशाहआलम , रमेश गुप्ता , जितेन्द्र , सगीर , अतहर , अलीम , संजय वरुण , मुक्तेश्वर चौहान , इरफान , जावेद आलम , रहमत अली , सौरभ शुक्ल , सुरेन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।