📅 Published on: June 22, 2023
इकबाल अहमद खान
शोहरतगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के बानगंगा पुल के पास बुधवार में टैंम्पो और बाइक में आमने सामने भिडंत हो गई। जिससे टैम्पो में सवार एक युवक की मौत हो गई। और चार लोग गम्भीर घायल हो गए। राजगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता सीएचसी पहुचाया था।
जहा चिकित्सको उन्हें जनपद के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वही पुलिस हादसे में मृतक हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटवा थाना क्षेत्र ग्राम भिलौरी निवासी श्याम कुमार गौतम अपनीपत्नी श्रीदेवी व ससुर तुलसी राम गौतम और इटवा थाना क्षेत्र डबरा निवासी मोनिका व गोल्हौरा मुस्तहकम निवासी खैराही, बुधवार सुबह एक टेम्पू से भैरहवा गए थे।
देर रात सभी लोग घर जा रहे थे। जैसे ही शोहरतगढ़ से बढनी मार्ग पर बानगंगा के पास पँहुचे। तभी सामने से एक बाइक से भिड़ंत हो गई। और टैम्पो सड़क से नीचे खाई में जाकर गिर गई। जिससे टेम्पू में सवार श्याम कुमार गौतम, श्रीदेवी, तुलसी राम गौतम, मोनिका, खैराही गम्भीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुचाया।
जहा चिकित्सको ने सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पर श्याम कुमार गौतम की हालत नाजुक देखते हुए, गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया। जहा इलाज के दौरान वृहस्पतिवार को सुबह उसकी मौत हो गई।
पति श्याम कुमार गौतम की मौत की खबर सुनते ही घायल श्रीदेवी बदहवास हो गई। और बिलख-बिलख कर रोने लगी। इस संबध थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि टेम्पू में चालक सहित पांच यात्री सवार थे। जिसमे से एक की मौत हो गई है। चार का इलाज चल रहा है। बाइक सवार फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता के द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।