सिद्धार्थनगर – जल जीवन मिशन के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सुद्ध पेयजल से कोई परिवार न रहे वंचित – डी एम

विनय त्रिपाठी 

सिद्धार्थनगर – दिनांक 22.06.2023 की देर सायं जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम प्रधान एवं सचिव, कें साथ जिलाधिकारी  संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छ पेयजल प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस योजना से कोई भी सार्वजनिक स्थान न छुटे जहां तक पाइप पेयजल परियोजना के माध्यम से टंकी का पानी न पहुंचे|

जिलाधिकारी ने संबधित को निर्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों को अच्छे से काम करने के लिए प्रेरित करे और ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदार व्यक्तिओ से सहयोग कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाये। दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगो कोे जागरूक करे। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण भी कराया गया।

प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने पेय जल स्वच्छता के अभाव में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी और जल संरक्षण के बारे में कहा की एक समय था जब हमे पीने का पानी नलियो और झीलो से मिलता था और आज समय ऐसा आ गया है। जब पीने का पानी बोतल में मिल रहा है। आगे चल कर हमे पेयजल संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए हम सबको जागरूक बनना पड़ेगा और जल जीवन मिशन से कदम से कदम मिलाकर चलना पडेगा।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियन्ता जल निगम महेश प्रसाद, जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०) ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं जनपद के समस्त ग्राम पंचायता से आये जल जीवन मिशन से जुड़े अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।