सिद्धार्थ नगर – मेगा क्रेडिट कैंप में जनपद के समस्त बैंक द्वारा कुल 3772 लाभार्थियों के मध्य रु.126.88 करोड़ स्वीकृत

prem chand gaud 

सिद्धार्थनगर – मुख्य सचिव उ.प्र.शासन के निर्देश के क्रम में जनपद सिद्धार्थ नगर के बैंक का ऋण-जमानुपात बढाने एवं जनपद के लोगो के आर्थिक विकास हेतु मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा बैंक के ऋण वितरण कार्यक्रम पहल का सराहना करते  हुए भविष्य में “वृहद् ऋण मेला” का आयोजन बैंक निरंतर करती रहे, ये अपेक्षा किया गया ताकि जनपद सिद्धार्थ नगर के लोगो को  किसी दुसरे राज्य, शहर में रोजगार के लिए न भटकना पड़े|

अपने ग्राम,जनपद में वो खुद का रोजगार कर अपने और अपने परिवार का जीवन यापन सुगमतापूर्वक कर सके  इससे ना सिर्फ लोगो का बल्कि स्वयं का विकास होगा अपितु जनपद का विकास भी इसी में सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमिको की संख्या बहुत अधिक है।

श्रमिको का प्रशिक्षण कराकर तथा बैंको द्वारा उन्हें ऋण की सुविधा प्रदान कर स्वरोजगार परक बनाया जा रहा है। सभी लोगो को बैंको से जोड़ने के लिए उनका खाता खेला गया है तथा आम आदमी को आसान किस्तो पर ऋण की सुविधा दी जा रही है।

स्वयं सहायता समूहो को भी बैको से ऋण की सुविधा प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। आप लोग बैक से ऋण ले तथा समय से ऋण जमा भी करे जिससे दूसरे लोगो को भी मद्द मिल सके। 

मेगा क्रेडिट कैम्प के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को बैको से जोड़ा जाये। छोटे बड़े व्यसाय के साथ ही छोटे व्यापारियों को बैंको द्वारा ऋण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि की सुविधा दी रही है।

मेगा क्रेडिट कैंप में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रवि कुमार सिन्हा द्वारा करते हुए बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये 100 करोड़ ऋण लक्ष्य के क्रम मे जनपद सिद्धार्थ नगर के समस्त बैंक द्वारा कुल 3772 लाभार्थियों के मध्य रु.126.88 करोड़ स्वीकृत किया जा रहा है |

जिसमे अकेले भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 1742 लाभार्थियों के मध्य कुल रु.65.59 करोड़ स्वीकृत किया गया है। उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, गोरखपुर संजीव कुमार द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक जनपद सिद्धार्थ नगर के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाकर ऋण वितरण का कार्य निरंतर करती रहेगी।

लोगो के आर्थिक विकास में वित्तीय बाधा न हो इस हेतु बैंक की बहुत सारी ऋण योजनाये है जिसमे ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क कर सुगमतापूर्वक ऋण प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर होम लोन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, शिक्षा ऋण, स्वयं सहायता समूह तथा विभिन्न लाभार्थियों को चेक एवं डमी चेक का वितरण किया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र-6 राहुल रंजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कहा कि जिलाधिकारी महोदय के प्रत्येक निर्देशों का बैंको द्वारा पालन किया जायेगा।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र-6  राहुल रंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक रवि कुमार सिन्हा,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दयाशंकर सरोज, क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ोदा यूपी बैंक सी.डी. पाण्डेय समस्त बैंक के जिला समन्वयक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post