सिद्धार्थनगर – बिजली कटौती से रातभर परेशान रहे मरीज और तीमारदार 

अभिषेक शुक्ला 

उमस भरी गर्मी में उमस भरी गर्मी में बिजली की हो रही भीषण कटौती ने जीना मोहाल कर दिया है। शहर की बिजली व्यवस्था शहर की बिजली व्यवस्था बुधवार शाम से जो चरमराई वह गुरुवार को भी जारी रही। पूरी रात लोग उमस भरी गर्मी से बिजली न रहने की वजह से परेशान रहे। बारिश सिर्फ बूंदाबांदी तक ही सिमटी रहने से उमस बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री का निर्देश है कि बिजली सप्लाई शेड्यूल के अनुसार दी जाए जिला मुख्यालय पर 24 घंटे सप्लाई का निर्देश है लेकिन ठीक से 12 घंटे भी मिलना मुहाल है। बुधवार शाम से शहर की बिजली कटती रही जो पूरी रात बार-बार आती रही। रात 11 बजे से भंग हुई बिजली एक घंटे बाद बाहर फिर कटी तो भोर में आई।

गुरुवार को भी बिजली कटौती का क्रम दिन भर जारी रहा। उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है ।आसमान में कभी-कभार हल्के बादल दिख रहे हैं लेकिन धूप की तपिश ऐसी है कि सड़कों पर निकलना मुश्किल है। घर के अंदर भी लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। बिजली न रहने से लोगों के घरों में लगा पंखा, कूलर, एसी बेकार साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post