📅 Published on: June 24, 2023
गुरु जी की कलम से
सिद्धार्थनगर 24 जून। राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 जून को आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।

बैठक के दौरान सभी शिक्षक कर्मचारियों को अपने अपने संवर्ग के साथियों के साथ रैली में पहुंचने हेतु व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हेतु सुझाव दिया गया, जिससे कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी शिक्षक कर्मचारियों को सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बाध्य हो।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारियों के एकजुटता से ही पुरानी पेंशन योजना के बहाल हो पायेगी। एकता और संघर्ष से हम सभी को कामयाबी मिलेगी, आज जो भी सम्मानजनक वेतनमान और सेवाशर्ते हैं वह संघर्षों के बदौलत ही मिली हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारी अब आरपार की लड़ाई के लिए तैयार हैं इसलिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। बातें नही मानी गई तो हम सभी शिक्षक कर्मचारी विधान सभा और लोकसभा का घेराव करेंगे और शासन को ओपीएस बहाली के लिए मजबूर करेंगे।
संरक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि संघर्ष में संख्या बल का महत्व होता है इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा हुंकार रैली में पहुंचे और सरकार को अपनी एकजुटता का एहसास करा दें।
जिला पंचायत कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि सभी पंचायत कर्मी 27 को हुंकार रैली में चारबाग रेलवे स्टेडियम को भर देंगे और शासन को ओपीएस बहाली के लिए मजबूर कर देंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को रद्द करके परिभाषित पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए हमें जीवन मरण के सवाल की तरह संघर्ष करना होगा, अन्यथा लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाले सरकार पांच साल के लिए इस मुद्दे को सुनने के लिए तैयार नहीं होगी। सभी साथियों को अपने अपने वाहन से 27 जून को सुबह 10 बजे चारबाग रेलवे के मैदान में पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जनपदa के कर्मचारी शिक्षक साथियों की हमेशा हर आंदोलनो में अच्छी सहभागिता रही है, इसमें भी जनपद से शत प्रतिशत सहभागिता रहेंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है, और इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं।
बैठक में मुख्य रूप से नंदेश्वर यादव, विजयेंद्र मिश्र, दिनेश कुमार मिश्र,आफताब आलम, सुनील कुमार सिंह, श्याम लाल सिंह, प्रदीप सिंह, नरेंद्र पाल, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार शुक्ल, सुभाष चन्द्र, दिलीप कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।