📅 Published on: July 3, 2023
Israr ahmad
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर विकास खंड खुनियांव क्षेत्र के रतनपुर गांव मौजूद मॉडर्न इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल को बेहतर तो बना दिया गया है। लेकिन जल निकासी की व्यवस्था कहीं नहीं की गई ।
नाली का पानी विद्यालय में होकर सड़कों पर पसरा रहता है। विद्यालय परिसर में बरसात की वजह से भारी जलभराव हो गया। विद्यालय भी शुरू हो गया है। बच्चों को गेट के रास्ते पानी में घुसकर विद्यालय तक जाना पड़ता हैं। नाली ध्वस्त होने के कारण जमा पानी निकल नहीं पाता है। इससे विद्यालय में कई दिनों तक जलभराव रहता है। गांव के लोगों ने बताया कि पानी जमा होने से गंदगी बढ़ती है बच्चों को तमाम प्रकार की परेशानियां होती है साथ ही गांव के लोग परेशान हैं विद्यालय के समय बच्चे पानी में खेलते घूमते हैं जिससे कपड़े गंदे हो जाते हैं। जिम्मेदारों को विद्यालय में जलभराव की जानकारी बहुत पहले से है। बावजूद इसके भी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।