Skip to content
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़। शिवपति इंटर कॉलेज सभागार में ऑपरेशन त्रिनेत्र व ऑपरेशन कवच के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर वहां के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराध पर नियंत्रण हो सकेगा। जनपद के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से शुरू हुये आपरेशन त्रिनेत्र व ऑपरेशन कवच कार्यक्रम में सभी की सहभागिता से अपराध पर नियंत्रण हासिल हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कवच क्षेत्र में नशाखोरी से होने वाले नुकसान और अपराध पर काबू मिल सकेगा और नशे में पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों के गांव में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने के क्षेत्र के थानाध्यक्ष ग्राम समितियों को प्रेरित करें।
सीमापार अपराध पर ऑपरेशन त्रिनेत्र व ऑपरेशन कवच अभियान मददगार साबित होगा। अपराध को रोकने में सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। व्यापार मंडल सचिव पंकज श्रीवास्तव ने सुझाव स्वरूप कहा कि नगर क्षेत्र के बाहर शिव बाबा मंदिर व डोई नदी पुल की तरफ जाने वाली सड़कों पर लगने वाले नशेड़ियों के जमवाड़े पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम को एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल ने भी संबोधित किया।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, थानाध्यक्ष पंकज पांडेय, थानाध्यक्ष ढेबरूआ छत्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष चिल्हिया महेंद्र चौहान, चौकी इंचार्ज खंडवा बृजेश सिंह कोटिया अमित कुमार शाही, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव , ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम, प्रधानाचार्य विक्रम यादव, रामविलास यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, ग्राम प्रधान जय शंकर चौधरी अब्दुल रशीद,आसिम नैयर, विंध्याचल गिरी, गंगाधर मिश्रा,करम हुसैन, बबलू चौबे, रामचंद्र शुक्ला, सभासद वकील खान राजकुमार मोदनवाल, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!