गांव चलो अभियान मे मज़बूती से लगे बसपा कार्यकर्ता -शमीम

Ozair Khan

इटवा ! गांव चलो अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक इटवा विधानसभा के धोबहा मे किया। गया!

बैठक के मुख्य अतिथिजिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संघटन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है कमेटी मे नौजवानों को काम करने का मौक़ा दे तभी बूथ कमेटी मजबूत होगी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बहन जी के शासनकाल किये गये कार्यो को बताना चाहिए

बैठक को संबोधित करते पूर्व जिला सचिव पिंगल प्रसाद ने कहा बसपा के सरकार मे सभी जाति धर्मों के मानने वाले लोगों को सम्मान व सुरक्षा बसपा की सरकार मे था जाति धर्म की राजनीति करने वाले लोगों से सावधान रहें ।
बैठक का संचालन सेक्टर अध्यक्ष कौशल कुमार गौतम व अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामअचल गौतम ने किया
बैठक मे मुख्य रूप से मोहम्मद कैफ विरेंद्र कुमार गौतम राधेश्याम गौतम बुद्ध राम निषाद रामकिशोर रमेश कुमार दुखराम गौतम मिठाई लाल अखलेस शर्मा सेतूराम नयन कुमार राधेश्याम गौतम धनई प्रसाद लालाजी गौतम फारूक चौधरी सहाबूददीन जुम्मन खान साबिर अली सद्दाम हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post