मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में गौतम बुद्ध हेल्थकेयर फाउंडेशन के द्वारा तथा तहसील बांसी में जेआईटीएम स्किल प्रा० लि० के द्वारा आवासीय प्रशिक्षण केंद्र पर दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय उपायुक्त, उद्योग एवम कौशल विकास, जिला समन्वयक, कौशल विकास सहित ट्रेनिंग पार्टनर संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें l राजकीय इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस एवम ब्यूटी केयर से संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से वार्तालाप करके फीडबैक प्राप्त किया गया|
ट्रेनिंग पार्टनर संस्था के प्रतिनिधि से लैब में कम्प्यूटर की संख्या बढ़ कर अधिक करने तथा ब्यूटी पार्लर से संबधित सामग्री समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया l तहसील बांसी में आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में भोजन रहने की व्यस्था तथा ट्रेनिंग की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया l