विधायक विनय वर्मा के चौपाल कार्यक्रम मे ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

vinod kumar kathela

शोहरतगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने आम नागरिकों से सीधा संवाद  के तहत “गाँव की समस्याओं का गाँव में ही समाधान” चौपाल कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड इटवा के झकहिया ग्राम में उपस्थित होकर जनता-जनार्दन व क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने झकहिया गाँव में सड़क बिजली पानी राशन कार्ड  आधार  कार्ड विधवा वृद्धा विकलांग पेंसन किसान सम्मान निधि से जुडी समस्याओं को लेकर विधायक के सामने मामला उठाया |

इस दौरान झकहिया में शमशान घाट का रास्ता और मुस्लिम कब्रिस्तान को जोड़ने वाली सड़क की स्थित बेहद दुखद है जिस कारण से आम आदमी को अपने धार्मिक कार्यों सहित कृषि संबंधी कार्यों व आने जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है।
जिला पंचायत सदस्य इजहार हुसैन सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने लगभग आठ सौ मीटर सड़क पर मिट्टी पटाई बी इंटरलॉकिंग की मांग करी है।

विधायक ने उनकी समस्याओं से अवगत होते हुवे जल्द ही सड़क निर्माण कराने का भरोषा दिया साथ ही अन्य समस्याओं के निदान हेतु त्वरित पहल किया।

चौपाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में हर उम्र के ग्रामवासियों की सहभागिता रही। इस मौके पर विधायक ने ख़ुशी व्यक्त करते हुवे कहा कि लोग अपनी तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय एवं संवेदनशील हैं और खुलकर हमसे संवाद कर रहे हैं। एक स्वस्थ राजनीतिक क्रियाकलापों में अधिकतम जनभागीदारी हमेशा विकास का प्रेरक होता है।

आयोजित चौपाल के दौरान मंडल अध्यक्ष शिवपाल सिंह , छोटू , प्रधान बब्बू , कमल यादव , पंकज अग्रहरी , हरिराम निषाद , राम दास मौर्य ,प्रदीप कमलापुरी ,आकाश कमलापुरी , प्रशान्त सिंह , विजय पांडेय , सतीराम निषाद समेत गठबंधन की पार्टियों के सम्मानित कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post