इंद्रेश तिवारी
जनपद सिद्धार्थनगर स्थित लोहिया कला भवन में आयोजित “जनपद स्तरीय ख़रीफ़ उत्पादकता गोष्ठी/ किसान मेला/ तिलहन मेला-2023” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन कार्यक्रम में विधायक सहित जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया ।
दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान जनपद कोने कोने से आये हुए किसानों को मंच से विभिन्न अतिथियों द्वारा कृषि संबंधित उपयोगी जानकारियाँ दी गई।
कार्यक्रम को जिले के कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया।
इसी कड़ी में शोहरतगढ़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने अपने वक्तव्य में भी सभी को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाइयाँ देते हुए मुख्यमंत्री योगी एवं कैबिनेट मंत्री कृषि सूर्य प्रताप शाही द्वारा कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे पहल की सराहना की।
इस अवसर पर विनय वर्मा ने किसान भाईयों के बीच कृषि संबंधित सामग्री का वितरण किया तथा सभी स्टॉलों का भ्रमण कर किसान भाईयों से बातचीत किया।
कार्यक्रम में बांसी विधायक पूर्व मंत्री एवं वर्तमान बांसी विधायक जय प्रताप सिंह , ज़िलाधिकारी संजीव रंजन ,सांसद प्रभारी एस.पी.अग्रवाल समेत कई अन्य अतिथियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।