चौपाल कार्यक्रम में विधायक ने जाना बेलहसा और जिगिनाधाम क्षेत्र का हाल

vinod kumar kathela 

गाँव की समस्याओं का गाँव में ही समाधान” चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विधायक विनय वर्मा ने विकासखंड इटवा के बेलसहा, जिगिनाधाम के पंचायत भवन में उपस्थित होकर देवतुल्य जनता-जनार्दन व क्षेत्रवासियों से संवाद किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या  फूल-मालाओं से वहाँ उपस्थित लोगों ने स्वागत-सम्मान किया | विधायक ने गाँव के प्रत्येक व्यक्ति से उनका कुशल क्षेम पुछा और  उनकी समस्याओं से भी अवगत हुवे |

विधायक ने समस्तयाओं का संज्ञान लेते हुवे  उसके निदान हेतु त्वरित पहल किया।इस दौरान भारी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। आयोजित चौपाल के दौरान राम नरेश यादव  (ग्राम प्रधान बेलसहा), जगदीश कुंवर यादव (पूर्व लेखपाल, इटवा), हीरालाल यादव , विरेंद्र बहादुर , राजाराम यादव , रामसूरत चौरसिया , रामनिवास (प्रधान, सोननगर), गोमती विश्वकर्मा , राम मूरत यादव , पंकज गुप्ता , विजय पांडे , रामदास मौर्य, विपिन सोनी , रत्नेश सोनी , रवि शुक्ला , प्रशांत सिंह , विष्णु सिंह , रुद्र प्रताप , अनिल अग्रहरि , मुलायम यादव समेत गठबंधन के सम्मानित कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही।

विधायक विनय वर्मा ने जिगिनाधाम स्थित प्राचीन मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र के विकास सुख शांति समृद्धि की कामना की उपस्थित पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया |