

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने श्रमिको का पंजीयन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकरी ने असंगठित कामगारो को सामाजिक सुरक्षा हेतु कार्यदायी संस्थाओं/दुकानो/व्यवसायिक प्रतिष्ठानो/संस्थाओ एवं कारखानो में काम करने वाले श्रमिको का पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया।
- जल जीवन मिसन – राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के दौरान चंदई और चरिगवां ग्राम पंचायत में पेयजल स्रोतों की जांच
- शोहरतगढ़ ब्लाक – क्षेत्र पंचायत की बैठक में 14 करोड़ का बजट पास, आपसी मेलजोल से गाँव का करे विकास – विधायक विनय वर्मा