शोहरतगढ़ ब्लाक – क्षेत्र पंचायत की बैठक में 14 करोड़ का बजट पास, आपसी मेलजोल से गाँव का करे विकास – विधायक विनय वर्मा

गाँव के विकास की अंतिम कड़ी होते हैं बी डी सी और ग्राम प्रधान आपसी खींचतान में विकास कार्य में दिक्कत न हो , पूर्ण हो चुके कार्यों का तत्काल भौगोलिक निरिक्षण कर पेमेंट करें और आगे का खाका खींचें – विधायक

indresh tiwari / nizam ansari/ abhishek shukla

शोहरतगढ़। स्थानीय ब्लाक के दुग्धशाला भवन सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में राज्य वित्त के 167 लाख के सापेक्ष 28 लाख खर्च होने और 138 लाख रुपये शेष बचे होने तथा केंद्र के 177 लाख के सापेक्ष 77 लाख रुपए खर्च होने और एक करोड़ पर शेष बचे होने की चर्चा कर बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 तक 14 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा बैठक में निर्धारित समय से पहुँच गए, बैठक की पूर्ण रूप तैयारी न होने और बोर्ड के मेम्मर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य की उपस्थित कम देखकर नाराजगी जताई।

बताते चले कि वीते महीनों में क्षेत्र पंचायत की बैठक में कोरम पूरा नही होने से बैठक को स्थगित कर दिया गया था। बैठक को संपन्न करने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव ने बोर्ड की बैठक कराने के लिए पुनः ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक बुधवार को किया। बैठक में समाज कल्याण, बाल विकास परियोजना, शिक्षा ,मनरेगा, कृषि आदि विभाग से जुड़ी योजनाओं और संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा हुआ।

सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पांडेय, एमएलसी प्रतिनिधि संतोष यदुवंशी आदि लोगों ने अपने सुझाव दिए। खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों से सम्बंधित प्रस्ताव समय से अवश्य पेश करें।

कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण आपसी समन्वय से शासन की मंशा अनुसार विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सहयोग करें।

ब्लॉक प्रमुख प्रीति यादव ने कहा की गांव व क्षेत्र के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुटता से विकास कार्यों के लिए कदम बढ़ाना होगा, ताकि क्षेत्र का समुचित विकास आवश्यकता अनुसार हो सके। जिससे क्षेत्र का आवश्यकता अनुसार विकास कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राम सिंह ने किया।

इस दौरान मुकेश कुमार, राकेश कुमार, सुखदेव, विक्रम यादव, सर्वजीत, , जनार्दन, अरविंद कुमार, राम बहादुर, ज्ञानदास, इंदु यादव , दृग राज पांडेय, मोहम्मद कलीम, शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post