डुमरियागंज ।क्षेत्र में सावन माह के कांवरियों के रवानगी का सिलसिला जारी रहा। यहां से श्रद्धालु अयोध्या, वाराणसी, भदेश्वरनाथ बस्ती, कटेश्वरनाथ, केदारनाथ सहित स्थानों पर भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए सावन माह के हर दिन जाते रहते हैं। बुधवार को बढ़नीचाफा से चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने कांवरियों के जत्थे को केदारनाथ उत्तराखंड के लिए रवाना किया। शिवभक्त वहां पहुंच कर बाबा का दर्शन पूजन करेंगे।
डुमरियागंज क्षेत्र के भारतभारी, देईपार, धनोहरी, दाऊदजोत, भानपुररानी, बहेरिया, अगया सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिव मंदिर पर सावन माह के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की ओर से जलाभिषेक व पूजन अर्चन का सिलसिला शुरू है। वहीं यहां से अयोध्या, वाराणसी, भदेश्वरनाथ-बस्ती, कटेश्वरनाथ, केदारनाथ आदि स्थानों पर भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए सावन माह के हर दिन श्रद्धालु जाते हुए दिख जाते हैं।
इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। सावन के सोमवारों को तो आस्था का यह सैलाब चरम पर होता है। श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर डुमरियागंज के पुजारी पंडित मनश्याम मिश्र ने बताया कि महादेव को जल अर्पण का विधान अनादिकाल से चला आ रहा है। कहा जाता है कि बाबा एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं।