विकसित पुलिस बनाम मैनुअल चोर
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ थाना क्षेत्र के डोईया चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान मे सेंध लगातार कर चोरो ने उड़ाया लाखों का सामान।
विकास खण्ड शोहरतगढ के ग्राम पंचायत रमवापुर नानकार निवासी विवेक गुप्ता डोईया चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करते थे जिसमे मोबाइल रिपेयरिंग के साथ बैक आफ बडौदा का सी एस पी भी चलाते थे। रोज की तरह शुक्रवार को रात 8 बजे दुकान बन्द करके घर चले गए और शनिवार सुबह 9 बजे जब आकर दुकान खोले तो सामान गायब देखकर दंग रह गये, दुकान मे सामान बिखरा था और लैपटाप सहित 17 मोबाइल गायब था। दुकानदार विवेक गुप्ता ने बताया कि डोईया चौराहा पर मेन रोड पर बने मकान मे किराये पर कमरा लेकर दुकान चला रहे थे। कमरे के पीछे से दीवाल काट कर चोर दुकान मे आ गये और सब कीमती सामान उठा ले गये। विवेक ने बताया कि लैपटॉप, मोबाइल सहित लाखो रूपये का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना शोहरतगढ थाने पर दिया गया थाने से सिपाही आकर मौके का मुआयना किये और जल्द ही चोरो को पकडने का अश्वासन दिये ।