बधाई हो डी एम साहब : सिद्धार्थ नगर की पहचान काला नमक चावल फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध
निज़ाम अंसारी
हमारा देश गरीबी और अशिक्षा के ऐसे भयानक दल दल से निकल चूका है तो उस समय कहावतें जादा चलती थी उन्ही में से एक कहावत यह भी हैं कि मालिक की पहचान उनके वर्कर से होती है और बड़े बिल्डिंग वाले स्कूल पढाई का सिंबल नहीं होते उस स्कूल के टीचर कैसे हैं वोह स्कूल की पहचान होते है | ये कहावतें अपने जनपद सिद्धार्थ नगर के डी एम दीपक मीणा पर एक दम फिट बैठती हैं |https://kapilvastupost.in/?p=1443
उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी योजनाओं और कार्यों को आम जनता तक पहुँचाने का काम किया है उन्होंने सिद्धार्थनगर जनपद की गरिमा बढ़ाने का काम किया है ये उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि हमारे जिले की धरोहर हमारी पहचान काला नमक चावल को आज विश्व स्तर पर पहचान मिली उनके अथक प्रयासों से काला नमक चावल की बिक्री फ्लिप्कार्ट जैसी बड़े और वैश्विक प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है |