ये तो पब्लिक है सब जानती है , लेकिन फिर भी अनजान है 24 घंटे में कोरोना पहुंचा 16700 के पार 96 हजार से जादा एक्टिव केस एक हफ्ते में 50 से जादा मौतें

15 से 18 साल के बच्चों को अब तक 74 59 700 से उपर पहली डोज कोरोना की दी जा चुकी है यह संख्या बच्चों की जनसँख्या का लगभग 53 प्रतिशत है  

सुहेल सिद्दीकी [ विशेष संवाददाता ]

लखनऊ

कोरोना की पहली और दूसरी लहर की खौफनाक यादें अभी लोग भुला नहीं पाए हैं की खाने और रोजगार के लाले पड़ गए थे उपर से तीसरी लहर आनी बाकी है अंदाजा आने और जाने का कम जादा हो सकता है लेकिन आएगा जरूर उत्तर प्रदेश में  कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी बनी हुई है।

महीना दिन बाद एक दिन में 16700 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके परिणाम स्वरूप सक्रिय मामले भी बढ़कर लाख के करीब पहुंच गए हैं जो अबतक के सक्रिय मामलों की सबसे अधिक संख्या है। स्वाथ्य विभाग अपने तौर पर लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहा है आर लोगों को चिन्हित कर सेकंड डोज और प्री कासन डोज पर जमा हुवा है बावजूद इसके  https://kapilvastupost.in/?p=1054

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रसार भी तेजी से हो रहा है। इस बीच, देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है | जिस कारण से स्चूलों को बंद किया गया है और उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में खुले प्रचार पर पहरा लगा दिया गया है लिमिटेड एक्सेस को प्राथमिकता दी जा रही है |

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post