भारी बरसात के बीच किसानों के लिए खुशखबरी , भारी बारिश से हुवे नुकसान के लिए फसल बीमा का लाभ उठाएं किसान – जिला कृषि अधिकारी

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़

बीते दिनों अचानक तेज हवा के साथ हुई बरसात के प्रभाव से रबी की फसल प्रभावित हो सकती है। ऐसे कृषक जो रबी फसल का कृषि बीमा योजना के तहत बीमा कराएं हैं ।

ऐसे कृषक आधार कार्ड , बैंक पासबुक खतौनी एवं बीमा प्रीमियम कटौती की छाया प्रति के साथ आगामी 72 घंटे के भीतर अपने विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी कृषि संबंधित तहसीलदार तहसील के उपजिला अधिकारी

या जनपद हेतु नामित फसल बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 8896 868 या 1800 200 51424 अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को लिखित सूचना दे सकते हैं। जिसके आधार पर सर्वे कराने के उपरांत नियमानुसार फसल बीमा की क्षतिपूर्ति संबंधित बीमा कंपनी से दिलाए जाने का प्रयास होगा।

जनपद की फसल बीमा कंपनी एवं तहसीलवार, तहसील प्रतिनिधि अपने तहसील से संबंधित लोगों को सूचना दे सकते हैं। तहसील नौगढ़ के क्षेत्र के किसान तहसील जनपद के कृषक विभिन्न तहसीलों के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं।तहसील क्षेत्र नौगढ़ क्षेत्र के किसान मनोज कुमार से मोबाईल न० 96 2848 5498 पर, तहसील बांसी के किसान विकास कुमार चौधरी के मोबाईल न० 894864 3995 पर व

शोहरतगढ़ क्षेत्र के किसान अलकेश चौरसिया के मोबाइल नंबर 88 4074 3580 पर, डुमरियागंज के किसान सत्यपाल के मोबाइल नंबर 9455 487745 पर तथा इटवा के किसान अनिमेष विश्वास के मोबाइल नंबर पचासी 857786 7176 पर संपर्क कर अपने आवेदन को प्रस्तुत कर बीमा का लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post