पेड़ों की भूमिका बेटे समान ,पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश

Ajeet Kumar 

बांसी ।नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बांसी के सौजन्य से पौधरोपण किया गया।

इस दौरान शाखा प्रबंधक विकास श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में अमूल्य स्थान है बिना पौधे और वृक्षों के हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते आज विभिन्न प्रकार की बीमारियां प्रदूषण आपदा वृक्षों के संख्या लगातार कम होने के कारण हो रहे हैं, इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए यह कार्य न केवल एक सामाजिक दृष्टि से अच्छा है बल्कि संपूर्ण मानव समाज एवं धार्मिक दृष्टि से एक पुनीत कार्य है, कार्यक्रम के अंतर्गत आंवला जामुन, गुलमोहर,चितवन आदि पौधों का रोपण किया गया।इस दौरान सहायक प्रबंधक विश्वजीत पाण्डेय, परमात्मा राव,संदीप श्रीवास्तव,सी०वी मिश्रा, सुकांता सिन्हा,पुनीत मिश्रा, सुमित श्रीवास्तव, सुरेन्द्र, हरिओम यादव, कृष्ण कुमार, वकील अहमद खां,ग्रीश चंद्र, आदि तमाम लोग उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post