Skip to content
prem chand gaud
भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 द्वारा 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य ’’भूजल सप्ताह’’ का आयोजन भूजल संरक्षण, नियंत्रण एवं विकास का संदेश आम जनता/छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से ’’भूजल सप्ताह’’ पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इस वर्ष ’’भूजल सप्ताह’’ का उद्देश्य ’’यह संकल्प निभाना है-हर एक बूँद बचाना है’’।
थ्वगत वर्षो में प्रदेश के कृषि, औद्योगिक व शहरी सेक्टर्स की जल की मांग को पूरा करने के लिए भूजल स्त्रोतो पर अत्यधिक निर्भरता बढ़ी है। परिणाम स्वरूप प्राकृति संसाधन संकट ग्रस्त स्थिति में पहँुचता जा रहा है।
जनपद-सिद्धार्थनगर में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य ’’भूजल सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। श्री नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर, श्री रवि पाण्डेय, मनरेगा, सिद्धार्थनगर तथा अश्वनि कुमार शुक्ल, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, सिद्धार्थनगर एवं श्रीमती शिप्रा चौबे, सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट महोदया द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-सिद्धार्थनगर के कार्मिकों द्वारा जन-मानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ंव शिक्षकों को अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। श्री सिंहेश्वरी इण्टर कालेज तेतरी बाजार, जनपद-सिद्धार्थनगर में भूजल संचयन व जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए इण्टर कालेज के छात्र.-छात्राओं के बीच निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगता के आयोजन किया गया।
साथ ही साथ हस्ताक्षर अभियन भी चलाया गया। निबंध प्रतियोगता में श्री सूरज गुप्ता, कशिश आर्या, शुभम तथा चित्रकला में संसिता प्रजापति, सरस्वती सोनी, रोशनी भारती एवं भाषण प्रतियोगता में प्रियंका यादव, प्रिया गुप्ता, शिवम दुर्गा को चयिनत करते हुए छात्र.-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित भी किया गया है।
वर्तमान व भविष्य में जल संचयन व जल संरक्षण हेतु श्रीमती शिप्रा चौबे, सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट तथा श्री परमानन्द, अवर अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-बस्ती द्वारा प्रचार प्रसार कर जन-मानस से व छात्र.-छात्राओं तथा शिक्षको से जल संचयन हेतु अपील की गई। कृपया भविष्य को सुरक्षित करने हेतु जल संचयन अवश्य करें।
error: Content is protected !!