Skip to contentIsrar Ahmad
नगर पंचायत उसका बाजार के वार्ड नंबर 3 गांधीनगर निवासी कैलाश कन्नौजिया की तबियत काफी खराब थी । परिजनो ने इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित अमन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मंगलवार को मरीज को खून की आवश्यकता पड़ी। मरीज के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। परिजनों ने इस समस्या को कस्बा के रेहरा बाजार निवासी गरीब कल्याण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत उसका बाजार समाजसेवी विजय यादव पहलवान जी को बताया। इन्होंने ने कस्बा के उसका राजा में स्थित पयोहारी आश्रम के महंत लाल बहादुर दास से रक्त दान करने का अनुरोध किया । लाल बहादुर दास सहर्ष तैयार होगये और अस्पताल जाकर रक्त दान करके मानवता की मिशाल पेश की। इनकी चहुँओर सराहना की जा रही है।
error: Content is protected !!