गौरा बाजार – एस डी एम की सख्ती के बाद हटाया गया अतिक्रमण नाला खुदाई का काम सुरु

इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ विधानसभा अंतर्गत गौरा बाजार चौराहे पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया अभियान के दौरान चौराहे से बर्डपुर की तरफ जाने वाले।मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के।दौरान कुछ दुकानदारों ने इस अभियान का विरोध किया।

लेकिन एस डी एम साहब के कड़े तेवर के बाद अभियान सुचारू रूप से चलता रहा सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुबह दस बजे से चार बजे तक अपनी निगरानी में अभियान चलवाया।
बताते चलें कि गौरा चौराहा लगभग एक सौ दुकानों का चौराहा है जहां पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है कई वर्षों पहले एक बार नाली बनवाई गई थी जिसे दुकानदारों ने पटवा लिया जिसके बाद हल्की बारिश होने पर भी पूरा चौराहा जलमग्न हो जाता है पानी निकासी नहीं हो पाने से रुके हुवे पानी से दुर्गंध आने लगता है।
बढ़ती आबादी और पानी निकासी की समस्या को देखते हुवे चौराहे पर स्थित सभी दुकानों और मकानों के सामने नाला निर्माण की मांग होने लगी जिसे लेकर प्रशासन ने नाला निर्माण करने की व्यवस्था कर दी है नाला निर्माण के बाद जल निकासी की समस्या से चौराहे के लोगों को सफाई व्यवस्था में सहयोग मिलेगा।
अतिक्रमण अभियान के दौरान एस डी एम शोहरतगढ़ ,नायब तहसीलदार शोहरतगढ़, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी सहित अन्य कर्मचारी व पुलिस बल उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post