सिद्धार्थनगर के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल जी ने लोकसभा में बौद्ध सर्किट के विकास के लिए किया आवाज बुलंद

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । बुद्धवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनपद सिद्धार्थनगर के सांसदीय क्षेत्र डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल जी ने लोकसभा में बौद्ध सर्किट के विकास के लिए किया आवाज बुलंद ।

इसकी जानकारी सासद पाल साहब ने स्वयं दूरभाष के जरिये मीडिया कों बताया । उन्होंने अनुप्रयोग 377 के तहत सरकार से अनुरोध किया है कि बौद्ध सर्किट के वाराणसी लालगंज और बरौंधा से गुजरने वाले NH 7 और गोरखपुर , नौगढ़ और बढ़नी से पास होने वाली NH 730 पर फोर लेन की निर्माण की जाए।

गौरतलब है की पर्यटन एवं आस्था की दृष्टि से बौद्ध परिपथ (Circuit) बनाने का निर्णय सराहा जा रहा है। जिसके फलस्वरूप पूरे विश्व में लाखों कि संख्या में बौद्ध पर्यटक उत्तर प्रदेश के सारनाथ (वाराणसी), कुशीनगर, कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर) एवं श्रावस्ती प्रतिदिन आते है।

बौद्ध पर्यटक वाराणसी के सारनाथ से यात्रा शुरू करके कुशीनगर, कपिलवस्तु एवं श्रावस्ती होते हुए लखनऊ तक जाते है। फोर लेन रोड की निर्माण काफी समय से लंबित है, सरकार ने इस मांग पर सांसद महोदय को आश्वस्त किया है।