उस्का बाजार : विकास खंड उस्का बाजार के कम्पोजिट विद्यालय परसा खुर्द में सोमवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को दिया। कहा कि आप सभी डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करें। बच्चों को समय से गणवेश,जूता ,मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदकर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। बीइओ ने चौपाल के प्रमुख बिंदुओं कायाकल्प,निपुण भारत अभियान का परिचय, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण,दीक्षा एप्प,रीड एलान्ग एप्प आदि पर विस्तृत जानकारी दिया। बीइओ ने बताया कि विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में किया गया है़। इसके तहत विद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभासद राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय का चयन होना गौरव की बात है़। अब विद्यालय में कंप्यूटर लैब के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक बालजीत कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बीइओ मुख्यालय राजेश कुमार , लालमणि गुप्ता ,लक्ष्मी साहनी ,रामनवल साहनी , को़दई यादव , अमित मणि ,अभिषेक मिश्र ,चंद्रजीत ,अर्पिता ,अर्चना ,राजाराम ,रीतेश ,हरिकेश आदि मौजूद रहे।