शिव महा पुराण कथा के सुभारम्भ पर निकली कलश यात्रा
📅 Published on: August 1, 2023
Devendra Srivastav
कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर रेहरा बाजार के परिसर में सोमवार से शिव महापुराण कथा शुरू हुआ है। इसका सुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ है।

कलश यात्रा सोमवार की सुबह नौ बजे शिव मंदिर रेहरा बाजार से गांजे बाजे के साथ निकला। इस दिव्य शोभा यात्रा में 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया है। शोभायात्रा के दो रथ, झांकी दर्शन,डी जे साउंड, ध्वजवाहक आदि शामिल रहा।
पूरे कलश यात्रा को ड्रोन कैमरा से शूट किया गया। है।



