शिव महा पुराण कथा के सुभारम्भ पर निकली कलश यात्रा

Devendra Srivastav 

कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर रेहरा बाजार के परिसर में सोमवार से शिव महापुराण कथा शुरू हुआ है। इसका सुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ है।

कलश यात्रा सोमवार की सुबह नौ बजे शिव मंदिर रेहरा बाजार से गांजे बाजे के साथ निकला। इस दिव्य शोभा यात्रा में 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया है। शोभायात्रा के दो रथ, झांकी दर्शन,डी जे साउंड, ध्वजवाहक आदि शामिल रहा।
पूरे कलश यात्रा को ड्रोन कैमरा से शूट किया गया। है।

कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर रेहरा, परती, ससनी आदि स्थानों ओर होते हुए कस्बा के कूड़ा नदी के दुख्खी मांझी घाट पर पहुची। यहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुँचे। इस दौरान फूल कुमार, शिव जायसवाल, विजय यादव पहलवान, मुन्ना पटवा, संतोष, गोपाल, अंकित आदि श्रद्धालु रहे