Skip to contentDevendra Srivastav
उस्का बाजार : नगर पंचायत अंतर्गत राजेंद्रनगर वार्ड में स्थित गौशाला का सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पौधरोपण व साफसफाई को विशेष रुप से जांचा। गोवंशियों की बढ़ती संख्या को देखकर उन्होंने नया नाद बनवाने की आवश्यकता बताई। इसके लिए शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा। कर्मचारियों की मांग पर गौशाला परिसर में सोलर लाइट लगाने ,मुख्य द्वार पर गेट बनवाने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सहमति व्यक्त किया। हेमंत ने बताया कि गौशाला परिसर की साफसफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।पौधरोपण कर परिसर को आकर्षक बनाया जाएगा।गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसे लेकर अध्यक्ष काफी संवेदनशील हैं।
error: Content is protected !!