Skip to content

इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़।विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत लेदवा मे मंगलवार को उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने ग्रामीणों को सचेत करते हुए बताया कि राहत चौपाल का उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना और उपलब्ध संसाधनों से रोकना है गोताखोरों को सूचना के साथ-साथ गांव की मूलभूत संरचना तथा उपलब्ध संसाधनों का विवरण तैयार करना।
बाढ़ चौकी पर सभी ग्रामीणों को सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के संपर्क नंबरों से अवगत कराना।राजस्व विभाग द्वारा संभावित बाढ़, अतिवृष्टि, बज्रपात, सर्पदंश, पानी में डूबने आदि से बचने के बारे में तथा सिंचाई विभाग के द्वारा बाढ़ रोधी कार्यों तथा तटबंधों की सुरक्षा के बारे में व वरासत से संबंधित जानकारी, आय जाति आदि के बारे में जानकारी दी गई ।

इस दौरान एसडीएम शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव,लेखपाल पूजा कुमारी,शिव कुमार यादव, ग्राम प्रधान शौकी लाल,यार मोहम्मद प्रधान प्रतिनिधि, जमील खान पूर्व प्रधान,रोजगार सेवक मोहम्मद शमीम, शिवनारायण साहनी,पंचायत सहायक संगीता,विजय कुमार सिचाई विभाग, ग्रामीण रामभजन चौधरी,भगवंत यादव, रामकिशोर चौधरी, तूफानी, महिचंद दर्जी,मोल्हू चौधरी, जंगीलाल,विन्द्रावती,चिनकी,अजय कुमार कोटेदार आदि मौजूद रहें।
फोटों…।
error: Content is protected !!