एस डी एम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में राहत चौपाल का आयोजन
📅 Published on: August 9, 2023
इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़।विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत लेदवा मे मंगलवार को उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने ग्रामीणों को सचेत करते हुए बताया कि राहत चौपाल का उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना और उपलब्ध संसाधनों से रोकना है गोताखोरों को सूचना के साथ-साथ गांव की मूलभूत संरचना तथा उपलब्ध संसाधनों का विवरण तैयार करना।
बाढ़ चौकी पर सभी ग्रामीणों को सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के संपर्क नंबरों से अवगत कराना।राजस्व विभाग द्वारा संभावित बाढ़, अतिवृष्टि, बज्रपात, सर्पदंश, पानी में डूबने आदि से बचने के बारे में तथा सिंचाई विभाग के द्वारा बाढ़ रोधी कार्यों तथा तटबंधों की सुरक्षा के बारे में व वरासत से संबंधित जानकारी, आय जाति आदि के बारे में जानकारी दी गई ।



