एक के बाद एक फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही से आम नागरिक चिंतित इटवा तहसील में भरे पड़े हैं फर्जी अस्पताल
📅 Published on: August 8, 2023
अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही से आम आदमी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है कि बड़े बड़े बोर्ड लगाए हुवे ये अस्पताल उनका वर्षों से इलाज करते रहे और यह अस्पताल आज फर्जी हैं ।
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर जिले में अवैध अस्पतालो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज कलेक्ट्रेट के पास स्थित आर के सेवा हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर में छापेमारी की गई। साथ ही प्रशिक्षित डॉक्टर व रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से इस अस्पताल को सील कर दिया गया। इस अस्पताल में छापेमारी के दौरान कई मरीज भर्ती पाए गए।

इस अस्पताल में छापेमारी की कार्यवाही एक मरीज की शिकायत पर की गई। इस कार्यवाही के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ एम एम त्रिपाठी , डॉ बीएन चतुर्वेदी एसडीएम ललित कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीएम ललित कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालो के खिलाफ लगातार हमारा अभियान चल रहा है। इसी क्रम में आज एक अस्पताल सील किया गया।

इसके साथ ही उन्होंने सरकारी डॉक्टरों को भी चेतावनी दी कि यदि कही भी सरकारी चिकित्सको का नाम मिलता है तो इन डॉक्टरों को भी बक्सा नही जाएगा।
डॉक्टर एमएम त्रिपाठी— डिप्टी सीएमओ


