Skip to contentabhishek shukla
एंकर-सिद्धार्थनगर के बराव सरीफ में आज उर्शे हुजूर शोएबुल औलिया वा मुख्तरुल औलिया में पीर मसूउद रज़ा का पैगाम 9 और 10 अगस्त को खानकाहे फैजुर्रसूल बराव शरीफ मे शूफी संत वा धार्मिक गुरु के अस्थान पर बहुत उचित रूप से उर्स मनाया गया |
जिसमें शाह मुहम्मद यार अली वा शूफी मुहम्मद शिद्दीक वा मुख्तार अहमद रज़ा की आस्ताने पर बैठकर पीर व सज्जादा नसी मसूउद रज़ा ने आवामे अहले सुन्नत को ख़ास कर अपने मुरीदीन वा फारगीने फैजुर्रसूल को अपने आबाओ अजदाद के वसूल की याद दहानी कराते हुए खुद भी उस पर अमल करने की तलकीन फरमायी वही पर आलमे इस्लाम के लिए खासकर मुल्के अज़ीज़ हिंदुस्तान के लिए अमनो शान्ति की दुआ फरमायी
error: Content is protected !!