सूपा राजा में एक युवती की नदी में डूबने से मौत घर में मचा कोहराम

navrangee prasad yadav 

सिद्धार्थनगर जिले की जोगिया उदयपुर थानाक्षेत्र के सूपा राजा में एक युवती की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आज 23 वर्षीय महिला अपनी भाग रही भैस को पकड़ने के  चक्कर मे पैर फिसल गया जिससे वह नदी में जा गिरी और डूब गई। आसपास के लोग आनन फानन में उसे नदी से निकाल कर बाहर लाये लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी ।

इस मामले को लेकर बाँसी सर्कल के सीओ ने बताया कि एक महिला के डूबने की खबर पर हम लोग घटनास्थल पर पहुचे वहा परिजन महिला को नदी से निकालकर बाहर रखे हुए थे। महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post