प्रतिनिधि पालने के नाम पर मैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देता सही गलत का फैसला लेने कि क्षमता है गलत कार्यों की पैरवी नहीं करता -विधायक विनय वर्मा 

nizam ansari

बढ़नी ब्लाक के कोटिया बाजार में रविवार को जनचौपाल कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक विनय वर्मा से सड़क, ट्रांसफार्मर, विद्यालय व अस्पताल के संबंध में मौजूद समस्याओं को बताया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जनचौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को किसी भी समस्या के लिए विधायक के घर न जाना पड़े और मैं स्वयं आपके घर आकर आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बढ़नी ब्लाक में 50 बेड का सीएचसी बनवाने के लिए मुख्यमंत्री ने डीएम व सीएमओ से कह दिया है।

उन्होंने कहा कि मेरा पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी प्रतिनिधि नहीं है। मैं दलाली को बढ़ावा देने वाला व्यक्ति नहीं हूं।इस दौरान कोटिया के जगदंबा चौबे, सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गनेशपुर-कोटिया मार्ग पर स्थित मोहनकोला व धंधरा के बीच सरयू नहर के पुल पर एप्रोच का निर्माण नहीं हुआ है।

जिससे बारिश में काफी समस्या हो रही है।इसी तरह शिवप्रसाद व अमित ने बताया कि गनेशपुर-कोटिया मार्ग पर मोहनकोला में 60-70 मीटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिससे आवागमन में काफी समस्या होती है।जोबकुंडा के सुहेल अहमद ने बताया कि जोबकुंडा से कोटिया मार्ग की जर्जर स्थिति है।

वीरेंद्र व रमेश जायसवाल ने बताया कि कोटिया-पिपरा मार्ग बहुत खराब होने के कारण जलजमाव हो रहा है।विवेक तिवारी,सोनू व राहुल ने विधायक से कोटिया में 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग किया।करीम व तौलेश्वर ने मांग किया कि कोटिया क्षेत्र में हाईस्कूल व इंटर स्तर के कालेज के न होने से आठवीं पास बच्चों के लिए बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है।

सत्यप्रकाश ने बताया कि कोटिया क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की मांग किया है।इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इस दौरान अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी,भाजपा के वरिष्ठ नेता दलसिंगार दूबे,पूर्व प्रधान जगदम्बा चौबे,रत्नेश सोनी,संजय कसौधन,जमाल अहमद,संतोष पासवान,शरद सिंह,विपिन सोनी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post