विकासखंड खुनियावं – ग्राम पंचायत गौरडीह टोला चौधरीडीह में सड़क और गड्ढे का अनुमान लगाना मुश्किल

अब्दुर्रहमान खुनियांव 

ग्राम पंचायत के प्रधान वादा तो बहुत किए हैं लेकिन अभी तक कोई काम इनका नजर नहीं आ रहा है इस गांव में करोड़ों का बजट आकर लौट जाता है लेकिन गांव में विकास नहीं करवा पा रहे हैं ग्राम प्रधान।

आपको बताते चलें विकासखंड खुनियाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरडीह टोला चौधरीडीह गांव में जाने वाली सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है अनुमान लगाना मुश्किल है। विकासखंड खुनियाव क्षेत्र के ग्राम गौरडीह टोला चौधरीडीह मे सड़क एकदम जर्जर हो गई है।

यहां अभी तक सड़क ही नही बनी और सड़क पर आज तक कोई काम ही नहीं हुआ सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं जिससे बरसात के मौसम में आने जाने की बहुत दिक्कत हो रही है। कई बार प्रधान से कहने पर भी प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया |

और ना ही इस गांव में नाली बनवाया सड़क के जाल बिछाकर विकास के दावे किए जा रहे हैं गांव-गांव में आवागमन के लिए सड़के बनाई जा रही है लेकिन देखा जा रहा है कि यह गांव जबसे बसा है गांव के सड़क पर खड़ंजा भी नहीं लगवाया गया आधे गांव में तो पक्की रोड भी बन गई है |

लेकिन नाली नहीं बनाई गई है और नाली ना बनाने के कारण सड़कों पर पानी जा रहा है। जब चुनाव आता है तो गांव के प्रधान और नेताओं ने यह वादा कर लेते हैं कि गांव में आरसीसी रोड या खड़ंजा जरूर बनवा देंगे लेकिन जब चुनाव का समय बीत जाता है तो लोगों बीच किए हुए वादों को भूल जाते हैं |

गांव वालों ने कई बार प्रधान और नेताओं से सड़क बनवाने की मांग की है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया इस गांव में प्रधान के द्वारा कोई काम नजर में नहीं आ रहा है आधे से ज्यादा समय बीत गया लेकिन कुछ काम नहीं दिख रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post