शिक्षा चौपाल में बीईओ ने विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

Devendra Srivastav 
उसका बाजार : निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने व जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।

बीईओ ने बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक विद्यालयों को निपुण बनाना है़। डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खाता में पहुंच गई हैं।

बीईओ ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे इस धनराशि का सदुपयोग करें और बच्चों को समय से गणवेश,जूता ,मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदकर प्रतिदिन स्कूल भेजें। बीईओ ने मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों को 19 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, डीबीटी कार्यक्रम, बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने हेतु निपुण भारत मिशन अभियान, गणित, विज्ञान किट आदि के बारे में बताया।

साथ ही अभिभावकों को कक्षा पांच में अध्ययनरत बच्चों को नवोदय विद्यालय आवेदन फार्म भरवाने तथा जूनियर स्तर के बच्चों को एकीकृत आय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन व तैयारी के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की छात्राओं सौम्या , संध्या , मोनिका ,माया व निशा ने एकांकी के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया। चौपाल में प्रधानाध्यापक रंजना वर्मा , शिक्षिका स्वास्तिका मिश्रा ,गरिमा व सुधा ,एसएमसी अध्यक्ष संजय यादव ,दुखना देवी ,अनसुइया देवी ,बलिकरन ,चंद्रप्रकाश ,अर्जुन , उर्मिला ,सुनीता ,मीना आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post