कालाबाजारी, अवैध भण्डारण को रोकने, ओवर रेटिंग पर नियन्त्रण को लेकर जिला कृषि अधिकारी ने की छापामारी बेलौहा और डुमरियागंज स्थित उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द

zakir khan 

सिद्धार्थनगर – जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में तहसीलवार गठित संयुक्त टीम द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में खरीफ 2023 में विशेष रूप से यूरिया के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादो की बिक्री/कालाबाजारी, अवैध भण्डारण को रोकने, ओवर रेटिंग पर नियन्त्रण करने तथा उर्वरको की गुणवत्ता की जॉच करने हेतु आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गयी।

जनपद में कुल 67 उर्वरको प्रतिष्ठानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, संदेह के आधार पर उर्वरको का 51 नमूना ग्रहित किया गया तथा 13 उर्वरक दुकानदारो के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत के साथ 02 उर्वरक प्रतिष्ठान सतीश खाद भण्डार बेलौहा एवं जय मॉ टेªडर्स डुमरियागंज का लाईसेंस भी निलम्बित किया गया।

जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार उर्वरको की बिक्री करे, यदि किसी भी प्रकार की कोई प्रतिकूल शिकायत आती है, तो इसके लिए सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के अर्न्तगत कठोर कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी।

उक्त आशय की जानकारी मु0मुजम्मिल जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post