सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गयी स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती देश के युवा प्रधानमंत्री ने देश में संचार क्रांति की रखी बुनियाद

zakir khan 

सिद्धार्थ नगर – आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व• राजीव गांधी जी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि राजीव गांधी जी ने 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन कर आधुनिक भारत की नींव रखी इन्होंने देश में संचार क्रांति कंप्यूटर जैसे विज्ञान को आरंभ किया। देश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर महिलाओं को 33प्रतिशत आरक्षण दिलवाले का काम किया ।

देश के 18, वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिलाया। काजी सुहेल ने कहा कि राजीव जी ने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा दिया ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय की नींव राजीव गांधी जी ने ही रखी। राजीव गांधी जी के प्रधानमंत्रित्व काल में ही 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति NPR की घोषणा की गई इसके तहत पूरे देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण और विस्तार हुआ।

स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री राजीव गांधी जी का देश की प्रगति में दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अभिनय राय, रंजना मिश्रा, कृष्ण बहादुर सिंह, सतीश त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, पप्पू खान, शकील अंसारी, प्रमोद कुमार, होरी लाल श्रीवास्तव, जितेन्द्र धर द्विवेदी, सुदामा प्रसाद चमार, संतोष त्रिपाठी, कृष्ण कुमार, अजय सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, शौकत अली, श्याम नारायण सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post