ग्राम पंचायत सोहास खास मे आयोजित चौपाल मे सुनी गई समस्याए , समाधान का मिला आश्वाशन

ग्राम चौपाल कार्यक्रम मे सबसे अधिक मामले राशन कार्ड से सम्बन्धित रहे

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । गांवों के विकास को गति मे अहम कड़ी है ग्राम चौपाल व ग्राम प्रधान। । प्रधान जितना सक्रिय होंगे । उस् गावं का उतना ही विकास होगा । चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं । इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। गांवों के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दो गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

उक्त बातें शुक्रवार को विकास खंड उसका बाजार् अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास खास के ग्राम सचिवालय मे आयोजित जनचौपल के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी उसका बाजार एस० एम० एम० मिश्र लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा ।
चौपाल मे मौजूद ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ।

उनके त्वरित निस्तारण आदि के बारे में जानकारी दी । खंड विकास अधिकारी मिश्र ने मौजूद लोगों को सरकार की तरफ से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जन विकास कल्याणकारी योजानाओ से सम्बन्धित् किसी भी तरह कि समस्या के निजात के लिए खंड विकास उसका के सभी कर्मचारी मुस्तैद हैं ।

आगे उन्होंने कहा समस्या का समाधा न होने पर मेरे सरकारी दूरभाष 94544 64751 पर सीधा सपर्क कर सकते है । समाधान अवश्य होगा ।

आगे उन्होंने बताया कि चौपाल मे सबसे ज्यादा मामले राशन कार्ड , खाध्यान और अन्त्योदय कार्ड और पात्र गृहस्थी पर राशन
मिलने या न् मिलने की समस्या सामने आई ।
म्समस्या के समाधान के लिए ग्राम वासियों को भरपुर आश्वाशन मिला ।

चौपाल कार्यक्रम के अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्याम मुरली मनोहर मिश्र ,एडीओ पंचायत संजय पांडेय , सचिव अखिलेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ़ सोनू यादव , रोजगार सेवक रेखा यादव , पंचायत सहायक मनीष कुमार , सफाई कर्मचारी उमेश पटेल , अक्षय लाल ग्रामीण चीनी लाल उर्फ़ टासु यादव, मुबीन अहमद , जुरैली , माया सिंह , विनोद सिंह , गौतम यादव ,ईश्वर गॉड , गोलू गुप्ता ,सत्यवती आशा ,एनम भावना , मीना मिश्रा , आशा सुधा सिंह , मनोज सिंह , रामकरण, आसमा , साबिया एवं आंगनवाड़ी सहायका सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post