नगदी समेत लाखों के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ , एक ही रात चार घरों में हुई चोरी से गांव में दहशत का माहौल

डिप्टी एस पी – चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस अब तक किस नतीजे पर पहुंची है इस बारे में जानकारी करने के लिए डिप्टी एस पी शोहरतगढ़ परिक्षेत्र के गर्वित सिंह से संवाददाता के पूछने पर उनका कहना था कि वह पिछले एक हफ्ते से सरकारी ड्यूटी पर बाहर है मामला संज्ञान में है आने के बाद अपडेट देंगे।

निजाम अंसारी
ढेबरुवा थाना अंतर्गत ग्राम रेकहट के टोला नजरगढ्वा में बीते 19/20 शनिवार की रात में एक साथ चार घरों में चोरों ने हाथ साफ किया । जिसमें लाखों के गहने व नगदी चोर उठा ले गए।

चोरी की घटना की लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ढे बरूआ पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने में अभी कामयाबी नहीं मिली है ।

बताया जाता है कि गत शनिवार को रात में ढेबरूआ थाने से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम नजर गढवा में चोरों ने चार घरों में से लाखों रुपए के गहने और लगभग 50 हजार रुपए नगद की चोरी करने के बाद फरार हो गये ।

इसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई चोरी की घटना से पीड़ित लोगों ने इस संबंध में मुकामी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर के इस पूरी घटना से पुलिस को अवगत भी कराया पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की पीड़ित गण बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।

नजरगढ़वा से खैरी शीतल प्रसाद जानने वाली सड़क के दोनों तरफ स्थित चार घरों में एक ही रात को इतनी भयानक चोरी की वारदात से लोग अपने को आज भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

शहनाज पत्नी अब्दुल समद ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शनिचर की रात में चोरी हुई पीछे से दो चैनल का ताला काटा गया और तीन कमरे का ताला तोड़कर खंगाला 13 जोड़ी पायल जिसमें सात जोड़ी चौड़ा पायल छ जोड़ी पतला पायल सोने का तीस ग्राम का हार ,सोने की दो चैन वजन पंद्रह पंद्रह ग्राम क एक झाला दस ग्राम का एक झुमकी दस ग्राम की और आठ कंगन सोने प्रत्येक दस ग्राम का टीका पांच ग्राम नाथिया पांच ग्राम का अठारह कील सोने की दो जोड़ी बाली सोने की छ अंगूठी सोने की सोने का चोर चुरा ले गए।

छात्र सालेह के घर में चोरों ने पीछे जंगल की ग्रिल तोड़कर घर अंदर रखे दो जोड़ी सोने की लाकेट और सोने की झुमकी चोरी हुई है।

वहीं राम प्रसाद के घर में चोरों बच्चों और महिलाओं द्वारा गुल्लक में जमा किया गया लगभग पांच हजार रुपए चोर चुरा ले गए।

वहीं ग्राम वासी निर्मला देवी ने बताया कि उनके घर में भी बीते शनिवार रात को चोरी हुई है लगभग पच्चीस हजार रुपए की चोरी हुई है।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post