बढ़नी – रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सांसद व जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने लिया जायजा

Nizam Ansari

नगर पंचायत बढ़नी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर सांसद जगदंबिका पाल, डीएम संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने नगरवासियों की समस्याओं को सुना।

समस्या समाधान का आश्वासन दिया। बस स्टॉप तिराहे से बढ़नी कस्बे को होते हुए नेपाल जाने वाले मुख्य मार्ग के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग पर एक फ्लाई ओवर ब्रिज प्रस्तावित है।

सांसद जगदंबिका पाल ने मौका मुआयना करने की बात कही थी। शनिवार की दोपहर सांसद जगदंबिका पाल, डीएम संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल बढ़नी कस्बे में पहुंचे।

कस्बे के बस स्टैंड तिराहे पर एकत्र लोगों ने सांसद सहित उच्चाधिकारियों से फ्लाई ओवर ब्रिज को पश्चिमी रेलवे क्रासिंग की तरफ से न बनवाने की बात कही।

सांसद ने पूरे मार्ग का निरीक्षण करते हुए सेतु निगम, पीडब्लूडी के इंजीनियर्स को ब्रिज को इधर न बनाने की बात कही। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए मिल कॉलोनी, मुडिला के सैकड़ों लोगों के आग्रह पर सांसद जगदंबिका पाल, डीएम संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल मिल कॉलोनी पहुंचे जहां पर लोगों ने कहा कि पूर्वी रेलवे क्रासिंग की तरफ फ्लाई ओवर ब्रिज बनने से दर्जनों लोग घर विहीन हो जाएंगे।

इस दौरान बढ़नी नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील अग्रहरि शोहरतगढ़ उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, लेखपाल सुनील कुमार, सेतु निर्माण इकाई बस्ती उप परियोजना प्रबंधक कमलेश त्रिपाठी, अवर अभियंता सिविल अशोक कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ छत्रपाल सिंह , चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव , राजन श्रीवास्तव, विकास सिंह, मनोज पांडेय, कलीम अहमद, महबूब अहमद, खलकुल्लाह, सजाउद्दीन, संजय पांडेय, रघुबर दयाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post