सिद्धार्थ नगर – प्रेम त्रिकोण में शादी शुदा महिला का हुवा तलाक प्रेमी शादी का झांसा देकर करता रहा रेप

kapilvastupost

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मे एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा पीड़िता मनतशा ने बताया कि हमारी शादी तीन वर्ष पूर्व बलरामपुर जिले मे हुआ था लेकिन हमसे लगातार इजरहवा निवासी अहमदरजा के द्वारा हमारे साथ लगातार सम्पर्क में रहा |

पीडिता मंतशा के अनुसार जब हमारे पति के द्वारा हमें हैदराबाद अपने साथ लेकर चले गए बावजूद इसके अहमदरजा के द्वारा लगातार उसके पीछे हैदराबाद पहुंच गया लगातार उसे अपने प्यार के जाल मे फंसा कर उसके रुम पर जाकर मिलने लगा |

जहाँ उसके पति ने अपनी पत्नी मनतशा को उसके साथ देखकर नाराज हुआ और नाराजगी तलाक मे बदल गयीं उधर अहमदरजा अपने गाँव पहुंच गया और पीड़िता मनतशा के घर मे आने जाने लगा |

मौके का फायदा उठाकर अहमदरजा प्रेमिका मनतशा के घर मे घुसा काफी समय तक रहा जब इसके बारे मे ग्रामीणों को पता चला तो लोग उसके घर पहुंचने लगा उधर अहमदरजा मौके का फायदा देख घर से बाहर भाग निकला ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा |

वहीं पीड़िता मनतशा ने बताया कि वह हमारे कई जेवरात भी उठा ले गया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है हमारे ससुराल पक्ष के लोग भी अब नहीं ले जायेंगे इसने हमारी जिंदगी बरबाद कर दिया है अब वह इसी के साथ रहना चाहेगी यही एक रास्ता बचा है |

मामले के सम्बन्ध में डूमरियागंज सीओ ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post