बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें शिक्षक और अभिवावक: अरुण कुमार

गुरु जी की कलम से 

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 26 अगस्त। शिक्षा बच्चे का मौलिक अधिकार है, और बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है और निपुण शिक्षा प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध कराने पर शासन का विशेष ध्यान है।

अभिवावकों के सहयोग के बिना निपुण लक्ष्य प्राप्त करना असम्भव है, इसलिए अभिवावकों का सहयोग अपेक्षित है। बच्चो की शिक्षा पर संयुक्त रूप से विशेष ध्यान दें सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं के अभिभावक।

उपरोक्त आशय का विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरुण कुमार में ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 के कंपोजिट विद्यालय सूर्यकुडिया में आयोजित शिक्षा चौपाल में उपस्थित अध्यापकों और अभिवावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों और अभिवावकों से सीधा संवाद स्थापित करके विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अब हर माह चौपाल लगाए जाएंगे।

ताकि समुदाय को जागरूक किया जा सके और उनका समुचित सहयोग मिल सके, और निर्धारित समय में निपुण लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, बच्चों के ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, बैग, कॉपी,कलम के लिए 1200 रुपए डीबीटी के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं के अभिवावकों के खाते में भेजा गया है |

उस पैसे को बच्चों के उस मद में ही खर्च करें और बच्चों को हमेशा निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय भेजें। शासन द्वारा बच्चों को शिक्षा में निपुण बनाने के लिए कक्षावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है, यह तभी संभव होगा, जब विद्यालय में बच्चा शत–प्रतिशत उपस्थित होगा। और अभिवावक घर पर भी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और ध्यान देंगे।

और समय–समय पर विद्यालय में होने वाली पैरेंट और एसएमसी के मीटिंग में जाकर अध्यापक से संवाद एवं संपर्क स्थापित करते रहेंगे।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से शमशुल हक, बेचन प्रसाद, विजय चौधरी, आशीष सिंह, राम प्रकाश जायसवाल, शील प्रकाश, रूबी, नगमा बानो, रश्मि वर्मा, शीबा राजिया, सुमित्रा, लक्ष्मी, राम नरेश यादव मनोज कुमार, आदित्य शंकर शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post